राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में पिंक वेंडिंग जोन का शुभारंभ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनूठी पहल - ETV Bharat Rajasthan news

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने पिंक वेंडिंग जोन तैयार (Pink Vending Zone for Women) किया है. यहां केवल महिलाएं कियोस्क पर अपने उत्पाद बेचकर आजीविका चला सकेंगी. रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महापौर वनीता सेठ ने इसका शुभारंभ किया.

Pink Vending Zone for Women
पिंक वेंडिंग जोन

By

Published : Dec 4, 2022, 3:20 PM IST

जोधपुर.महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम दक्षिण ने एक अभिनव प्रयोग (Pink Vending Zone in Jodhpur) करते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पिंक वेंडिंग जोन तैयार किया है. यहां केवल महिलाएं कियोस्क पर अपने उत्पाद बेचकर आजीविका चला सकेंगी. रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने इस पिंक वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया.

इस दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना के कारण देश में कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. पीएम मोदी ने आपदा में अवसर बनाने का संकल्प लेते हुए आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाए थे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऐसे कामगार लोग जो आदर सम्मान के साथ अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें बिना ब्याज के 10-10 हजार का लोन देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि इस राशि से कई लोगों ने अपना रोजगार वापस शुरू किया है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम दक्षिण की ओर से पिंक वेंडिंग जोन शुरू करने पर महापौर दक्षिण वनीता सेठ और उनकी पूरी टीम का आभार जताया.

पढ़ें. महिला दिवस पर अनूठी पहल : संभागीय मुख्यालयों पर क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक डिवीजन को 'पिंक डिवीजन' बनाया जाएगा...

महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास (Pink Vending Zone for Women) किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम दक्षिण ने पिंक वेंडिंग जोन शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि जेडीए चौराहे से लोको की तरफ जाने वाली सड़क पर यह पिंक वेंडिंग जोन तैयार किया गया है, जहां पहले चरण में 10 कियोस्क लगाए गए हैं. इन कियोस्क पर महिलाएं अपने विभिन्न उत्पादों का विक्रय कर सकेंगी.

महापौर वनीता सेठ ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर 3 महीने के लिए महिलाओं को यह पिंक कियोस्क आवंटित किए (Inauguration of Pink Vending Zone) जा रहे हैं. तीन महीनों में मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो शहर के अन्य इलाकों में भी इस तरह पिंक वेंडिंग जोन तैयार कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत 50 सफल आवेदकों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए और प्रोफाइलिंग प्रक्रिया को भी पूरा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details