जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. शेखावत ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष का एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोटा से विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार से 36 लाख का बसों का किराया और 16 लाख रुपए के डीजल के खर्चे की मांग की है. जबकि हरियाणा सरकार ने ऐसी ही मदद करने के बाद कोई भी राशि लेने से इंकार कर दिया.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सवाल करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल पूछा है कि गहलोत बताएं कि आखिर उनकी मंशा थी? उन्होंने कहा, क्या यह प्रियंका गांधी वाड्रा की 1 हजार बसों वाली फर्जी सूची पर हुई किरकिरी का बदला था?
ये पढ़ें:चूरू के रतनगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रेन के टिकट के खर्चे के माध्यम से तो कभी बस के किराए के माध्यम से देश पर आपदा के समय में भी अनैतिक ढ़ग से राजनीति कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में भी कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संवेदनहीन और गैर ज़िम्मेदार राजनीति का आकलन आज पूरा देश कर रहा है.