जोधपुर.गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक जन सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत व प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. शेखावत ने कहा कि झूठे वादे कर यह जो सरकार सत्ता में आई है उसे जवाब देने का समय आ गया है. हम चुनाव की यह लडाई जीत चुके हैं.
जनता नहीं अपने पिता की हैसियत पर चुनाव लड़ रहे हैं वैभव गहलोत- गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत व प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. शेखावत ने कहा कि वैभव अपने पिता के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन करते हुए शेखावत ने कहा कि मेरे सामने जो प्रत्याशी है वह अपने बाप की हैसियत के नाम पर पर चुनाव लड रहा है. वहीं मैने आपके नाम पर चुनाव लडना तय किया है. बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत के नाम की घोषणा के बाद से ही उन पर वंशवाद को बढावा देने व प्रवासी बताकर लगातार हमले शुरू कर दिए थे.
शुक्रवार को उन्होंने बेहद तल्ख तरीके से वैभव पर अपने बाप के नाम पर चुनाव लडना तय करने की बात कही. वैभव गहलोत खुद को वंशवाद से जोड़ने पर प्रवासी होने के भाजपा प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे हमलों का जवाब खुद दे चुके हैं.