राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

G20 Summit: 3 और 4 फरवरी को होगी चाय पर चर्चा, सदस्य देशों के 20 प्रतिनिधि होंगे शामिल - जी20 समिट

जोधपुर प्रशासन ने जी20 समिट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच समिट के कार्यक्रम में 3 और 4 फरवरी को चाय पर चर्चा का सत्र रखा गया (Chai par charcha in G20 Summit) है.

G20 Summit in Jodhpur, Chai par charcha session on Feb 3 and 4
G20 Summit: 3 और 4 फरवरी को होगी चाय पर चर्चा, सदस्य देशों के 20 प्रतिनिधि होंगे शामिल

By

Published : Jan 21, 2023, 9:46 PM IST

जोधपुर.जिला प्रशासन जी20 समिट कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इस बीच जी20 समिट के जारी कार्यक्रम में यह भी सामने आया है कि समिट में 3 और 4 फरवरी को चाय पर चर्चा होगी.

चाय पर चर्चा इसलिए लोकप्रिय है कि चाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है. लोकसभा चुनाव में इसका आयोजन होता रहा है. पहली बार जी20 की मेजबानी कर रहे भारत में पीएम की पहल पर ही देश के 80 शहरों में अलग-अलग मीटिंग हो रही है. जी20 समिट में 3 व 4 फरवरी को दोपहर से पहले सभी 20 प्रतिनिधियों की चाय पर चर्चा होगी. हालांकि इसे नेटवर्किंग टी कहा जाता है, लेकिन कार्यक्रम में बाकायदा चाय पर चर्चा के रूप में इसे अंकित किया गया है.

पढ़ें:जोधपुर में अब रोड लाइट की शिकायत क्यूआर कोड से, निगम का 24 घंटे में समाधान का दावा

जी20 के प्रतिनिधि 1 फरवरी को जोधपुर पहुंचने लगेंगे. जिसमें कुल 20 सदस्य होंगे. ये सदस्य 8 देशों से आ रहे हैं. इन्हें ठहराने के लिए ताज हरिमहल, होटल मेरियट व इंडाना में व्यवस्था की गई है. सदस्यों के साथ-साथ केंद्र के श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संबोधन को कार्यक्रम में शामिल किया गया है. दोनों मंत्री 3 फरवरी को ही अपना संबोधन देंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के आने की संभावना भी है. लेकिन कार्यक्रम की सूची में उनका नाम नहीं है.

पढ़ें:G20 Meeting in Jodhpur: विदेशी मेहमानों को दीवारों पर दिखेगा राजस्थानी कल्चर, NIFD के विद्यार्थी बना रहे वॉल पेंटिंग्स

होटल ताज से शुरूआत, उम्मेद भवन से विदाई: जी20 के प्रतिनिधि मंडल के जोधपुर पहुंचने के बाद पहले दिन 2 फरवरी को होटल ताज हरिमहल में दोपहर के भोज का आयोजन होगा. इसके बाद पैनल डिस्कशन किया जाएगा. शाम का भोजन उम्मेद भवन में होगा. दूसरे दिन 3 फरवरी सुबह 9 बजे प्रतिनिधि मंडल इंडाना पैलेस में आयोजन होगा. उद्घाटन भाषण के बाद इंडोनेशिया व ब्राजील के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे. जी20 प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन के आखिरी दिन भी 4 फरवरी को इंडाना पहुंचेंगे. वहां पहले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का स्किल गेप्स विषय पर संबोधन होगा. शाम 4 बजे समापन समारोह होगा. 5 बजे जोधपुर के पूर्व महाराज की ओर से सभी को उम्मेद भवन में हाई टी दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details