जोधपुर.जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए 20 देशों के अलावा 9 अन्य आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि सहित कुल 80 डेलीगेट्स जोधपुर आएंगे. इसे लेकर श्रम मंत्रालय की टीम मंगलवार को जोधपुर पहुंची है. टीम जी 20 सम्मेलन को कॉर्डिनेट करेगी. संयुक्त सचिव श्रम मंत्रालय रूपेश कुमार ने बताया कि यह बैठक एंप्लॉयमेंट विषय पर होगी. कुल 80 डेलीगेट्स जोधपुर आएंगे, जो सम्मेलन में 2 से 4 फरवरी तक विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.
श्रम मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि जोधपुर में होने वाले इस सम्मेलन में तीन विषयगत क्षेत्रों पर चर्चा होगी. इनमें ग्लोबल स्किल गैप, गिग और प्लैटफार्म की अर्थव्यवस्था, सोशल सिक्योरिटी के लिए आर्थिक व्यवस्था शामिल है. इस दौरान स्किल्ड वर्कर की मांग के आंकलन के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्किल गैप मैपिंग पोर्टल को लेकर रूप रेखा बनाई जाएगी. इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र कुमार यादव और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल होंगे.