दीवारों पर दिखेगा राजस्थानी कल्चर जोधपुर.शहर में फरवरी में होने जा रही जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. राजस्थान की खूबसूरती और कल्चर विदेशी मेहमानों को प्रभावित करे इसके लिए शहर को खूबसूरत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन भी इसे लेकर तेजी से काम कर रहा है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गईं हैं.
जिला कलेक्टर ने बताया की शहर के तमाम संस्थानों को भी इससे जोड़ा गया है. इसके मार्फत कई काम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में नगर निगम दक्षिण के साथ मिलकर एनआईएफडी के छात्र शहर की दीवारों को निखार रखे हैं. आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर जहां एक ओर नगर निगम दक्षिण की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसके तहत वार्ड में और मुख्य सड़कों पर सफाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शहर के सौंदर्य को निखारने के लिए साइड वॉल्स को आकर्षक मांडनों व पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है.
दिवारों पर राजस्थानी कल्चर पढ़ें.G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन
उन्होंने कहा कि नगर निगम दक्षिण और एनआईएफडी संयुक्त रूप से शहर की दीवारों को निखारने का काम कर रही है. नगर निगम दक्षिण ने विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई है. एनआईएफडी के विद्यार्थी ने पहले चरण में केएन कॉलेज की दीवारों पर पेंटिंग्स की शुरुआत की है और दीवारों पर आकर्षक मांडन बनाने के साथ चित्रकारी की जा रही है. इसके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर की अन्य दीवारों पर भी पेंटिंग्स बनाए जाएंगी. इससे विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि जोधपुर शहर से बेहतरीन यादें लेकर लौटे.
वॉल पेंटिंग करते विद्यार्थी हर तरफ नजर आयेगी राजस्थानी झलक
जोधपुर में दो से चार फरवरी तक होने वाली तीन दिवसीय बैठक के दौरान शहर की सड़कों से गुजरने वाले विदेशी मेहमानों को राजस्थानी कल्चर साफ नजर आएगा. होटल्स के बाहर राजस्थानी थीम पर पेंटिंग्स नजर आएंगी, चौराहों पर राजस्थान के प्रतीक दिखाई देंगें. शहर की अलग-अलग सड़कों को विभिन्न थीम से डेकोरेट करने की तैयारी है. तीन दिन तक जी 20 देशों के प्रतिनिधी रोजगार पर चर्चा करेंगे.