राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फरवरी 2023 में जोधपुर में होगी G 20 देशों के डेलीगेट्स की मीटिंग - Rajasthan hindi news

अगले साल 2023 में होने वाली जी 20 की बैठक जोधपुर में (G 20 countries delegates Meeting) आयोजित की जाएगी. जी 20 के डेलीगेट्स की मीटिंग फरवरी 2023 में दो और तीन तारीख को यह बैठक होगी.

G 20 countries delegates Meeting
G 20 countries delegates Meeting

By

Published : Oct 30, 2022, 3:35 PM IST

जोधपुर.आगामी वर्ष 2023 मेंजी 20 देशों के समूह का नेतृत्व भारत करने जा रहा है. इसका इंडोनेशिया में 17वां सम्मेलन अगले माह हो रहा है. जिसके बाद दिसंबर से अगले साल सितंबर तक भारत इसका नेतृत्व करेगा. इस दौरान जी 20 की 200 बैठकों का आयोजन (G 20 countries delegates Meeting) देश में ही होगा. इसमें एक बैठक अगले साल जोधपुर में (G 20 countries delegates Meeting in Jodhpur) करवाने की तैयारी है. राज्य में जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में अलग-अलग मीटिंग होगी.

शनिवार को राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने इसको लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से तैयारियों को लेकर चर्चा की है. धीरज श्रीवास्तव के अनुसार जोधपुर में होने वाली मीटिंग में स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के नए प्रारूप पर चर्चा होगी. यह मीटिंग अगले साल दो और तीन फरवरी को होगी. इसके लिए डेलीगेट्स एक फरवरी को जोधपुर पहुंचेंगे. दिसंबर में उदयपुर में भी इसकी पहली शेरपा मीटिंग प्रस्तावित है. जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष का शिखर सम्मेलन अगले साल सितंबर में होगा. अगले 1 साल में देश के कई शहरों में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की अलग-अलग विषय पर बैठक आयोजित होगी.

पढ़ें.भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: मोदी

जोधपुर की संस्कृति से होंगे रूबरू
जोधपुर अपने हेरिटेज को लेकर दुनिया में मशहूर है. इसके चलते विदेशी पर्यटकों की भी यह पसंद है. यही वजह है कि इसका चयन हुआ है. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को यहां की संस्कृति के साथ हैरिटेज से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही इस मीटिंग से जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय को फायदा होगा. चार फरवरी को डेलीगेट्स जोधपुर में साइट्स विजिट करेंगे. इस दौरान मेहरानगढ़ के साथ वे ओसियां के धोरे देखने भी जा सकते हैं.

यह देश है G 20 के सदस्य : इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया और यूरोपीय संघ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details