जोधपुर.इंसानों और जानवरों के बीच लगाव और प्रेम के कई मामले सामने आते रहे हैं. व्यक्ति जानवरों को अपने घर के सदस्य की तरह पालते हैं लेकिन उसका जाना घरवालों के लिए दुखदायी हो जाता है. ऐसी ही एक घटना जोधपुर के ग्रामीण लोनी इलाके में देखने को मिली, जहां शनिवार को एक घोड़ी की मौत गई. दुखी परिजनो ने उसे अपने घर का सदस्य मानते हुए उसकी अंतिम यात्रा निकाली और फिर रीति-रिवाजों के अनुसार उसे जमीन में दफना दिया. अंतिम यात्रा के दौरान बच्चों सहित कई लोगों के आंखों में आंसू भी दिखाई दिए.
जानकारी के अनुसार कयामखानी मोहल्ले के रहने वाले रफीक खान अपने घर कुछ साल पहले एक घोड़ी लेकर आये थे. रफी ने घोड़ी का पालन पोषण अपने परिवार के सदस्य की तरह किया. रफीक खान जानवरों से बेहद प्यार करते हैं जिसके चलते उनका अपने घर लाई घोड़ी से अधिक लगाव हो गया था. साथ ही पूरे परिवार के सदस्य का भी घोड़ी से जुड़ गए थे.