राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा जिले का पहला सरकारी इंगलिश मीडियम स्कूल - माध्यमिक शिक्षा परिषद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह विधानसभा क्षेत्र में पहली बार अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खुलने जा रहा है. इसके लिए मंजूरी मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इस विद्यालय की प्रत्येक क्लास में 35 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (माध्यमिक)

By

Published : Jun 17, 2019, 10:56 PM IST

जोधपुर. महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर राज्य सरकार हर जिले में एक सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने जा रही है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन विद्यालयों का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. इसके तहत जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के चेनपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जा रहा है.

सीएम गृह क्षेत्र में खुलेगा पहला सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल

शहर की राउमावि चैनपुरा स्कूल अब जिले की पहली महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के रूप में नए सत्र से संचालित होगी. जुलाई से शुरू हो रहे चालू सत्र में पहली से आठवीं तक एडमिशन करवा सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग जल्द ही वाॅक इन इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्त करने जा रहा है. डीईओ माध्यमिक मुख्यालय प्रेमचंद सांखला ने बताया कि इसी सत्र में पैरेंट्स बच्चों का एडमिशन करवा सकेंगे.

अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की प्रत्येक क्लास में न्यूनतम 35 बच्चे होंगे. इसके बाद आगामी सत्र में 9वी से 12वीं तक की कक्षाएं आरंभ होगी. वर्तमान में चैनुपरा स्कूल में कंप्यूटर लैब, खेल मैदान, पूर्ण कक्षा कक्ष, पार्किंग, स्वच्छ हवा-पानी और बिजली व परिवहन की सुविधा के साथ अन्य सभी सुविधाओं के होने से इसका चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details