राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : लाख जतन के बाद भी कोरोना ने छीन ली जिंदगी, दोस्तों ने याद में अस्पताल को दान किए 10 बेड

जोधपुर जिले के लोहावट इलाके में रहने वाले सुनील छींपा की 13 मई को कोरोना संक्रमण (corona virus infection) के बाद मौत हो गई थी. सुनील की याद में दोस्तों ने अस्पताल को 10 बेड और 5 थ्री-इन वन कुर्सी भेंट की है.

Friends donated beds, Friends donated beds to hospital
दोस्तों ने याद में अस्पताल को दान किए 10 बेड

By

Published : Jun 17, 2021, 11:03 AM IST

लोहावट(जोधपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण (corona virus infection) की चपेट में आने के बाद लोहावट इलाके में रहने वाले सुनील सणेचा की मौत हो गई. सुनील की मौत के बाद उसके दोस्तों ने मिलकर लोहावट राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Government Community Health Center) को दोस्त की स्मृति में 10 बेड और 5 थ्री-इन वन कुर्सी भेंट की है.

पिछले दिनों सुनील छींपा को सांस में तकलीफ होने के साथ ऑक्सीजन लेवल 40-45 पर आ गया था. इसके बाद गंभीर हालत में उसे लोहावट से जोधपुर रैफर किया गया था. जोधपुर में कोरोना से 13 मई को निधन हो गया. अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से करीबपांच घंटे 108 एम्बुलेंस में ही सुनील को रखना पड़ा था. रात को बेड मिलने पर उनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां कोराना से जंग लड़ते हुए जिंदगी से जंग हार गया.

लाख जतन के बाद भी कोरोना ने छीन ली सुनील छींपा की जिंदगी
सुनील सणेचा के दोस्तों ने बेड की किल्तल को देखा था. जगदीश सुथार, रतन सोनी, लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित कई मित्रों ने मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने की ठानी. सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से भी अस्पताल में बेड उपलब्ध करने की अपील की.

देखते ही देखते लोग आगे आने लगे तथा 97 लोगों ने सहयोग किया. जिसके बाद लोहावट सीएचसी में लोहावट उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में सुनील सणेचा की स्मृति में 10 बेड और 5 थ्री-इन वन कुर्सी भेंट की.

ये भी पढ़ें:जब पायलट गुट पर उठने लगे सौदेबाजी के सवाल तो शेखावत ने दिया जवाब, कहा- ये स्वाभीमान की लड़ाई है

मां की भी हो चुकी है कोरोना से मौत-
लोहावट के विशनावास इलाके में रहने वाले मृतक सुनील सणेचा का कोरोना से 13 मई को निधन हुआ था. लेकिन उससे पहले 4 मई को उसकी मां का भी निधन कोरोना से हुआ था. सुनील के पत्नी और तीन बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details