जोधपुर.ऑनलाइन कमाई करने के लुभावने ऑफर के चक्कर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी मां के लाखों रुपए गंवा दिए. शिक्षिका के साथ फिलिपींस की कंपनी के शॉपी एप के माध्यम से ठगी हुई है. जिसकी रिपोर्ट जिले के फलोदी थाने में दर्ज करवाई है.
यह ठगी 12 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच हुई. पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका झिलमिल ने ऑनलाइन कमाई के लिए गूगल पर सर्च किया. जिसके बाद उसे कई तरह के ऑप्शन मिले. जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उसे एक व्हाट्सअप नंबर का लिंक मिला. जिस पर चैटिंग के साथ ही कई लुभावने ऑफर मिलने लगे. यह ऑफर टॉस्क पर निर्धारित थे. इसके तीन राउंड थे. झिलमिल ने तीनों राउंड पूरे कर लिए तो उसके कंपनी अकाउंट में 9 लाख 88 हजार रुपए का बैलेंस नजर आने लगा. कंपनी की ओर से उसे एक टैक्स पेमेंट एग्रिमेंट भेजा गया. जिसमें बताया गया कि यह राशि पांच लाख से ज्यादा की है. ऐसे में 16 फीसदी टैक्स देना होगा, जो एक लाख 58 हजार रुपए बनते है. इसमें एक लाख रुपए बोनस में एडजस्ट होने और शेष 58 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें.Jodhpur: Cyber Fraud और हवाला का कॉकटेल, फंसा कारीगर...सस्ते सोने के झांसे में आ गंवा दिए 7.80 लाख