राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मामले आए सामने, शादी कर लड़की मुकरी, पति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामले में लड़की शादी करने के बाद मुकर गई और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया.

fraud in marriage, three cases filed in Jodhpur
शादी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मामले आए सामने

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 3:53 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. इनमें एक मामले में आर्य समाज में शादी कर लड़की के मुकर जाने के बाद ब्लैकमेलिंग करने, दूसरे में मामले में वर पक्ष से खर्च लेकर शादी के लिए मुकर जाने और तीसरे मामले में शादी के बाद सोना-चांदी लेकर दुल्हन ने दूसरी शादी करने का मामला दर्ज हुआ है. इसमें बनाड थाने में हरीश नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुमन से उसकी शादी हुई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही 3 नवंबर को घर से सोना-चांदी लेकर चली गई. बाद में पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मथानियां थाना क्षेत्र निवासी बाबूलान ने उर्मिला और अन्य के खिलाफ न्यायालय में इस्तागासा दायर किया. जिसे कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है. जांच अधिकारी एएसआई बंशीलाल के अनुसार बाबूलाल रैगर के पुत्र ललित का उर्मिला नाम की युवती से शादी में दोस्ती हुई थी. दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे. ऐसे में मेल-मिलाप बढ़ गया. ललित जयपुर में तैयारी कर रहा था. उर्मिला भी उसके पास गई. इसके बाद ललित ने अपने पिता से उर्मिला के साथ शादी करने की बात कही. इसके बाद बाबूलाल ने उर्मिला के परिजनों से बात करना शुरू की.

पढ़ें:Dholpur Crime: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति अपने दोस्तों को लेकर पहुंच गया घर, फिर...

इस बीच इस वर्ष जुलाई में उर्मिला ने ललित को जोधपुर बुलाकर गुरों का तालाब स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली. वहां से प्रमाण पत्र ले लिया. शादी के बाद ललित वापस जयपुर चला गया. कुछ दिनों बाद ही उर्मिला ने नागौर में ललित के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया. जिसको लेकर पुलिस ने ललित को ​गिरफ्तार कर लिया. बाबूलाल ने उर्मिला के पिता से बात करने पर कहा कि 10 लाख रुपए देने पर ही केस वापस लेंगे. हमने ही प्लान से आर्य समाज में शादी करवाई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:जिसे चाहा उससे रचाया ब्याह तो अपनों ने छोड़ा, अब वही फरार...भीलवाड़ा से ओडिशा पहुंची 7 माह की गर्भवती

खर्चा लिया लेकिन शादी नहीं की:सरदारपुरा थाने में सुनील वर्मा ने रामप्रकाश वर्मा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि उसका भाई अनिल वर्मा रेलवे में काम करता है. लेकिन उसका रिश्ता तय नहीं हुआ. ऐसे में उनको रामप्रकाश ने कहा कि वह शादी करवा देगा, लेकिन खर्चा वरपक्ष को देना होगा. इसके लिए 3 लाख रुपए ले लिए. लेकिन शादी फिक्स नहीं हुई. बाद में पता चला कि लड़की शादी नहीं करना चाहती है. इस पर वापस खर्च मांगा, तो आनाकानी करने लगे. अभी तक पूरी रकम नहीं लौटाई है. जांच अधिकारी प्रदीप डांगा ने पड़ताल शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details