जोधपुर.पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में लूट मची हुई है. कांग्रेसियों ने लूट के मामले में महमूद गजनवी को पीछे छोड़ दिया है. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ शिक्षा विभाग के शिक्षकों से पूछा है कि तबादलों के लिए कितने रुपए लगते हैं? मुख्यमंत्री को चिकित्सा सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों से भी पूछना चाहिए. इन विभागों में लाखों रुपए देकर तबादले हो रहे हैं.
बुधवार को जोधपुर आए दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आप को गांधीजी की प्रतिमूर्ति मानते हैं. जिन लोगों को वे सम्मानित करने वाले थे. उनसे पूछा कि पैसा देना पड़ता है तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से ही हां भर कर सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की पुष्टि की है.
पढ़ें- भाजपा विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट