राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा, शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीजाल

जोधपुर के लूणी में कालीजाल ग्राम पंचायत के लोगों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ताला जड़ दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के टीचर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बजाय आपसी राजनीति में बिजी हैं. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.

villagers lock school,  villagers lock school in jodhpur
जोधपुर में ग्रामीणों ने स्कलू में ताला जड़ा

By

Published : Mar 15, 2021, 3:53 PM IST

लूणी (जोधपुर).लूणी के कालीजाल ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में पिछले कई सालों से प्रिंसिपल और शिक्षकों के उदासीन रवैये के चलते बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया नहीं करवाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शिक्षा विभाग मामले में आरोपी टीचरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें:बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

कालीजाल गांव के सरपंच लादू सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले 5 सालों से ग्राम पंचायत के इस स्कूल में शिक्षा का स्तर गिरा है. यहां पहले 400 से 500 बच्चे पढ़ते थे. लेकिन लापरवाही के चलते अब केवल 150 के आसपास बच्चे बच गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान ना देकर पार्टियां करते हैं, आपस में राजनीति करने में बिजी हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का रिजल्ट भी काफी खराब रहता है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वो रास्ता रोककर प्रदर्शन करेंगे.

जोधपुर में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा

प्रदेश ही नहीं देशभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का गिरता स्तर चिंता की वजह बना हुआ है. लगातार सरकारी स्कूलों से छात्रों का मोहभंग हो रहा है और वो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने ये एक चुनौती है कि वो सरकारी स्कूलों को किस तरह से वापस खड़ा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details