लूनी (जोधपुर).कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को कई समस्याओं का समान करना पड़ रहा है. जिनकी की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाने आया है. जरूरतमंद परिवारों को 15 हजार से अधिक खाद्य सामग्री किट वितरित की, ताकि इस संकट के समय लोगों को कुछ राहत मिल सके.
वितरित की खाद्य सामग्री किट
संस्थान अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से सुदर्शन सेवा संस्थान, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती ने 24 मार्च से अब तक 15 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की. साथ ही उन्होंने ने बताया कि किट में एक परिवार के लिए सप्ताह भर की राशन सामग्री दी जा रही है.