राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी के नवकार धाम में रविवार को अक्षय तृतीया पर खाद्य सामग्री वितरित की गई - jodhpur news

कोरोना महामारी को देखते हुए लूणी के बोरानाडा स्थित नवकारधाम में रविवार को अक्षय तृतीया पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ निर्धन परिवार के लोगों को 150 से अधिक किट खाद्य सामग्री दान की गई.

jodhpur news  luni news
अक्षय तृतीया पर खाद्य सामग्री वितरित की गई

By

Published : Apr 26, 2020, 8:32 PM IST

लूणी (जोधपुर).लूणी स्थित नवकार धाम के संस्थापक वमसा लाभ रुचि के सानिध्य में खाद्य सामग्री वितरित की गई. उन्होंने कहा कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थ कर भगवान ऋषभदेव ने एक साल तक घोर तपस्या की.

अक्षय तृतीया पर खाद्य सामग्री वितरित की गई

इस दौरान उन्होंने अन्न पूर्णत त्याग कर दिया. एक साल के पश्चात भगवान ने गन्ने के रस से ऋषभदेव का व्रत खुलवाया. ढाई हजार साल पुरानी इसी मान्यता के आधार पर आज भी जैन वक्त एक दिन उपवास व एक दिन भोजन का भी विधान रखते हुए 365 दिन का अनुष्ठान करते हैं. इसमें सूर्यास्त के बाद भोजन और पानी ग्रहण करना वर्जित है.

यह भी पढ़ेंःजोधपुरः लॉकडाउन में पिता बने पंडित...मंत्रोच्चार किया और हो गई शादी

इस मौके पर धाम में गौरव भंडारी पूर्व सरपंच पप्पू सिंह उदावत, अशोक मालू, मदन जैन, दिनेश जैन सहित लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details