भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए देश और प्रदेश में 14 अप्रेल तक लॉकडाउन करने की घोषणा करने के बाद कस्बे के आमजन अपने घरों में बंद हो गया है. ऐसे में गरीब परिवार जो दैनिक मजदूरी करने के लिए जाते हैं. उन परिवारों पर आर्थिक संकट को देखते हुए कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इस सोच को लेकर भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के आह्वान पर अलग-अलग गांवों में समाजसेवी और जनप्रतिनिधि आगे आए हैं.
पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की ओर से भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में कस्बे के बलदेव कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, मुस्लिम, बस्ती, सदर बाजार के गरीब परिवारों में जाकर प्रतिदिन मजदूरी करने 100 परिवारों को राशन सामग्री वितरण की. लोकसंत भोलाराम महाराज देवरिधाम के महंत रमेयादास महाराज की प्रेरणा से उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री ने 100 कीट, जुगतिनाथ महाराज धूना कुम्भारा के महंत बुधनाथ महाराज की प्रेरणा से उत्तराधिकारी पवननाथ महाराज ने 101 कीट बनवाकर वितरण करवाए.