राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जोधपुर के भोपालगढ़ में 1100 मजदूर परिवारों को राशन सामग्री का वितरण - corona virus

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों के घर पर चूल्हे जलने बंद हो गए. इसलिए हर गांव में भामाशाह आगे आकर गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरण कर रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर दैनिक मजदूरी करने वाले भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के 1 हजार 100 गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.

JODHPUR NEWS, कोरोना वायरस की खबर
जोधपुर में 11 सौ गरीब परिवारों को बाटां गया राशन

By

Published : Mar 30, 2020, 4:01 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए देश और प्रदेश में 14 अप्रेल तक लॉकडाउन करने की घोषणा करने के बाद कस्बे के आमजन अपने घरों में बंद हो गया है. ऐसे में गरीब परिवार जो दैनिक मजदूरी करने के लिए जाते हैं. उन परिवारों पर आर्थिक संकट को देखते हुए कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इस सोच को लेकर भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के आह्वान पर अलग-अलग गांवों में समाजसेवी और जनप्रतिनिधि आगे आए हैं.

जोधपुर में 11 सौ गरीब परिवारों को बाटां गया राशन

पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की ओर से भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में कस्बे के बलदेव कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, मुस्लिम, बस्ती, सदर बाजार के गरीब परिवारों में जाकर प्रतिदिन मजदूरी करने 100 परिवारों को राशन सामग्री वितरण की. लोकसंत भोलाराम महाराज देवरिधाम के महंत रमेयादास महाराज की प्रेरणा से उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री ने 100 कीट, जुगतिनाथ महाराज धूना कुम्भारा के महंत बुधनाथ महाराज की प्रेरणा से उत्तराधिकारी पवननाथ महाराज ने 101 कीट बनवाकर वितरण करवाए.

भामाशाह धीरज और नरेश बांठिया की ओर से 100 परिवारों के लिए 1 महीने की खाद्य सामग्री का पूरा किट विधायक पुखराज गर्ग की मौजूदगी में उपखंड कार्यालय में वितरण किया गया. इसके साथ ही बागोरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत समाजसेवी उमेदराम जाखड़ की ओर से 100 खाद्य सामग्री के किट गरीब ग्रामीणों को वितरण किए गए. ग्राम पंचायत उस्तरा में समाजसेवी अर्जुनराम धेड़ू की ओर से 100 परिवारों को राशन सामग्री के खाद्य किट वितरण किए गए. गजसिंहपुरा में निवर्तमान सरपंच सुशीला, पूर्व सरपंच केलीदेवी और समाजसेवी जीवनसिंह बेड़ा की ओर से 125 कीट राशन सामग्री वहीं समाजसेवी अशोक मेहता की ओर से भी 100 कीट खाद्य सामग्री के दिए गए.

अरटिया कल्ला में निवर्तमान सरपंच रामनिवास फंगाल ने 100 कीट, हिरादेसर में समाजसेवी नेनसा जोशी ने 110 कीट, नाडसर में भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया की और से 125 कीट राशन सामग्री के बनवाकर वितरण किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details