भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बीते करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में चल रही शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ गया है. वहीं इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर शीतलहर से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द रात में किसानों को फसलों की सिचाई व जंगली जानवर तथा आवारा पशुओं से खेती की रखवाली करनी पड़ रही है.
शीतलहर से लोगों में सर्दी जनित रोगों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लोग सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे रोगों के कारण कस्बे के अस्पताल के आउटडोर मे बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी से क्षेत्र में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.