भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भोपालगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक से और 4 कोसाना गांव से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना के मामले 61 हो चुके हैं. वहीं क्षेत्र में पिछले दिनों आए कोरोना के मरीज अब रिकवर हो चुके हैं.
जिसके बाद अब 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भोपालगढ़ के डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज चल रहा है. कोरोन पॉजिटिव को देखते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के गांव में सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुट गई है. इस दौरान व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच व सैंपल लेने के लिए टीम बनाई गई हैं.
वहीं गांव में उप जिला कलेक्टर की ओर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री जानकर उनका चिकित्सा विभाग की ओर से जांच सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं.