राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत - जोधपुर में करंट से मौत

जोधपुर के गांव सुख सागर पवारो की ढाणी में बिजली का तार टूटने से खेत के चारों ओर की गई तारबंदी में करंट फैल गया. जिससे पांच बकरियों की मौत हो गई.

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत

By

Published : Aug 11, 2019, 3:03 PM IST

जोधपुर. ग्राम पंचायत पाबसूर के राजस्व गांव सुख सागर पंवारो की ढाणी में 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिरने गिरने से 2 किलोमीटर तक फैली तारबंदी में करंट फैल गया. तारबंदी के किनारे बने बाड़े में बंधी पांच बकरियां करंट की चपेट में आ गईं. कई जगह तारों से निकली चिंगारी से बाड़ियों में आग लग गई. आग की लपटें देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाई.

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत

पढें- अलवर: बहरोड़ थाने के सिपाही की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्थित कई विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लेकिन विभाग का ध्यान इस विद्युत पोलों पर नहीं जाता. तो वहीं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया उक्त घटना की मौका रिपोर्ट बनाकर नुकसान की विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details