भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे के चुन्नी देवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ में चल रहे गैर आवासीय पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया. ऐसे में इस समारोह में साथ शिक्षकों ने लीडरशिप के गुर सीखे. वहीं समापन के अवसर पर संभागियों को प्रधानाचार्य और एसआरएलपी राजूराम खदाव गज सिंहपुरा ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान, विभिन्न गतिविधयों का उपयोग विद्यालय में जाकर इसका उपयोग कर बच्चों को लाभान्वित करे.
निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्यों के अनुसार प्रत्येक अध्यापक विद्यालय में लीडर की भूमिका में कार्य करे और सदैव विद्यार्थियों और विद्यालय विकास की योजना बनाकर पूर्ण निष्ठा और समपर्ण भाव से कार्य करे और शिक्षण में नवीन विधाओं और नवाचार अपनाकर फिर से भारत को विश्व गुरु बनाने में शिक्षक जुट जाए.