राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां, नायब तहसीलदार ने किया मौका मुआयना

भोपालगढ़ कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब पिछले 5 दिन से मछलियां मर रही है. जिसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार ने तालाब का मौका मुआयना किया.

Fish dying in pond of Bhopalgarh, bhopalgarh news, भोपालगढ़ शिम्भेश्वर तालाब, तालाब में मर रही मछलियां
शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां

By

Published : Feb 3, 2020, 11:46 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में पिछले 5 दिनों से लगातार हजारों की संख्या में मछलियों के मर रही है. जिससे तालाब का पानी गंदा हो कर बदबू मारने लगा है. जिसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने मौका मुआयना किया. साथ ही मछली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्दी मछलियों को बचाने के लिए अपनी प्रशासनिक स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी है.

शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां

गौरतलब है कि कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में लाखो की तादाद में मछलियां है. इन मछलियों का जीवन बचाने के लिए भोपालगढ़ वासी हर संभव मदद करते हैं.लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिम्भेश्वर तालाब के किनारे 2 हजार से ज्यादा मछली मृत पाई गई.

ये पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में सीरवी समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

दाता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सिंबूभाई ने बताया कि कुछ गांव वासियों ने घर में पांच सात दिन से पड़ा बासी खाना, रोटियां, शादी विवाह वाले बासी मिठाई आदि मछलियों को डाल कर चले जाते हैं. जिसे खाकर मछलियां मर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details