जोधपुर. फलौदी को जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पहला दौरा रविवार को होगा. सीएम कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार सुबह 11.30 बजे फलौदी पहुंचेगे. यहां पर राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक प्रतियोगिताओं का मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में अवलोकन करेंगे.
जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री का पहली बार आगमन पर लोग मुख्यमंत्री का स्वागत भी करेंगे. संभवत सीएम गहलोत आमसभा को भी संबोधित करेंगे. करीब 2 बजे वे जोधपुर के लिए रवाना होंगे. जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस जााएंगे. शाम को पुर्नविकसित जयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे. टाउन हॉल में उनका संबोधन भी प्रस्तावित है. संभवत मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जोधपुर में ही कर सकते हैं. हालांकि अभी इसका अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
पढ़ें:भीनमाल को जिला बनाने की उठी मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
सभी नए जिलों में जा रहे हैं सीएम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में बनाए गए सभी नए जिलों का दौरा कर रहे हैं. वृहद जोधपुर में फलौदी को जिला बनाने की मांग बरसों पुरानी है. जिसे इस बार गहलोत सरकार ने पूरा कर किया है. हाल ही में 27 व 28 अगस्त को अपने दो दिवसीय जोधपुर दौरे में भी उनका फलौदी जाना पहले प्रस्तावित था. लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया. गहलोत ने उस समय फलौदी के लोगों से कहा था कि वे सीधे ही फलौदी आएंगे. फलौदी जिला प्रशासन सीएम की पहली विजिट को लेकर तैयारियां कर रहा है.
पढ़ें:जोधपुर और फलौदी जिले की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन का अधिकार दिया सीएम गहलोत को
अब होंगे लगातार दौरे:जोधपुर में बजट घोषणा के तहत बड़े विकास कार्य दो माह में पूरे हो रहे हैं. जिनका लोकार्पण करने के लिए सीएम जोधपुर आएंगे. 3 सितंबर के बाद सीएम 9 या 10 सितंबर को जोधपुर में बने नए कनवेंशन सेंटर का लोकार्पण करने के लिए आ सकते हैं. इसके बाद शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में बन रहे सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए भी उनका आना प्रस्तावित है.