जोधपुर.जोधपुर एम्स के डॉक्टर्स ने पहली बार हृदय की प्रमुख धमनी एरोटिक का सफलता पूर्वक (operation of major artery of heart) ऑपरेशन किया है. इससे एक युवक को नई जिंदगी मिली है. एम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ आलोक शर्मा ने बताया कि एक 34 वर्षीय युवक की धमनी में परेशानी हुई थी. उसका उपचार करने वाले कार्डियोलोजिस्ट अभिषेक सक्सेना ने उसकी स्थिति देखते हुए ईको करवाया. इसमें एरोटिक डिसेक्शन का पता लगाया और उसे एम्स की इरमजेंसी में भेज दिया.
एम्स में (Jodhpur AIIMS) भी सीटी स्कैन में यही परेशानी सामने आई. इसके बाद तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया गया. कार्डियक सर्जरी की टीम ने दस घंटे की अथक मेहनत से मरीज की प्रमुख धमनी की सर्जरी कर उसे दुरुस्त किया. इसके बाद मरीज को राहत मिली है. कार्डियक सर्जरी विभाग की टीम की सफलता पर एम्स के निदेशक डॉ. सीडीएस कटौच ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अब यह उपचार नियमित उपलब्ध होने की बात कही है. 34 वर्षीय युवक का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पूरी तरह से निशुल्क किया गया है.