जोधपुर.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र निवासी एक मुस्लिम पति ने अपनी पत्नी को पहले तो एसएमएस से तीन बार तलाक का मैसेज भेजा और फिर उसके बाद उसे सरेराह तीन बार तलाक बोलकर उससे सभी संबंध समाप्त कर लिए. हालांकि, 2019 के मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत यह अपराध है. इतना ही नहीं पति ने तलाक-ए-हसन के तहत महिला को पहला नोटिस भी भेज दिया. इसको लेकर पत्नी ने न्यायालय के मार्फत पति के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानें पूरा मामला :थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि सीएचबी के सेक्टर 14 निवासी अब्दुल जाहिद की पत्नी ने उसके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दिया था, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिवाद में महिला ने बताया कि उसने जाहिद से साल 2017 में शादी की थी. उससे उनका एक बेटा भी है, लेकिन पति से झगड़े होने से के कारण वो अपने पिता के घर चल आई थी. कुछ समय बाद गत वर्ष जनवरी में जब वो वापस ससुराल गई तो उसके पति ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. पति जैसलमेर में काम करता था. ऐसे में एक दिन वो रात को आया और उसे बाहर निकाल दिया. हालांकि, रात को पुलिस जाहिद को लेकर चली गई थी. वहीं, अगले दिन उसने कहा कि वो अपने साथ रखेगा, लेकिन बाद में फिर मुकर गया. दबाव पड़ने पर पत्नी और बेटे को गत वर्ष 25 अप्रैल को जैसलमेर अपने साथ लेकर आया, जहां उसके साथ वो झगड़ा करने लगा. साथ ही कहा कि जबरदस्ती वो उसके साथ रिश्ता नहीं रख सकती है.