जोधपुर.कोरोना काल में मास्क की उपयोगिता को देखते हुएराजस्थान सरकार ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया है. साथ ही जोधपुर में प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी स्थापित कर दिया गया है. शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम की तरफ से स्थापित किए गए इस मास्क बैंक का शुभारंभ किया.
कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने लंबे समय से इस पहल को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रखी थी. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. हमारा प्रयास है की अगले एक महीने तक हर चेहरे पर मास्क नजर आए. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. शहर में करीब 20 फीसदी लोग ऐसे हैं. जिनके पास मास्क नहीं है या वो मास्क नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा की जिले में मास्क की कमी ना रहे. इसके लिए हर स्तर पर मास्क का वितरण करवाया जाएगा.