राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में राजस्थान की पहली मशीन, जो 1 रुपए में करेगी पूरे शरीर को सैनिटाइज - effect of corona in bhopalgarh

जोधपुर के इंजीनियर ने जुगाड़ कर एक ऐसी मशीन तैयार कर जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में भेंट की. जिससे महज एक रुपए से कम की लागत में आदमी के शरीर को सैनिटाइज किया जा सकता है.

JODHPUR NEWS  BHOPARGARH NEWS  जोधपुर में सेनटाईज मशीन  भोपालगढ़ न्यूज
1 रूपयें से भी कम में करेगी पुरे शरीर को सेनटाईज

By

Published : Apr 8, 2020, 3:54 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).देश सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना कहर से आमजन को बचाने के लिए जोधपुर के इंजीनियर ने जुगाड़ कर एक ऐसी मशीन तैयार कर जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्तपताल में भेंट की. जिससे महज एक रुपए से कम की लागत से पूरे शरीर को सैनिटाइज किया जा सकता है.

मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर मशीन

कुछ ऐसे करती है मशीन काम

मशीन पांच गुणा पांच फीट चौड़ाई एवं आठ फीट लम्बाई की बनी हैं. इसमें 12 फव्वारें लगे हैं. इसको प्लास्टिक से कवर किया गया है, जिसमें आदमी घुसते ही 5 सेकेंड के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट युक्त पानी के फव्वारे चालू होते हैं. जिससें आदमी का पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है. मशीन में आधे हार्सपावर की मशीन लगी है, जिससे फव्वारे चलते हैं.

पढ़ें-RSS ने प्रतापगढ़ में बांटे अब तक 80,000 से ज्यादा भोजन के पैकेट

जाने कैसे आया आइडिया

इंजीनियर चौधरी के पिता जयसिंह चौधरी पीएचडी विभाग के चीफ इंजीनियर पद से रिटायर्ड हैं. उन्होंने अपने पुत्र को इस महामारी से बचाने के लिए कुछ अलग करने का आइडिया दिया. इस पर इंजीनियर चौधरी और उनके मित्र उप राजकिय अधिवक्ता राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर रामदयाल चौधरी के सहयोग से मशीन का निर्माण किया.

40 हजार होगी मशीन की लागत

इंजीनियर नकुल चौधरी आईआईटी खड़कपुर से एमटेक है. उनके पिता के सहयोग से उन्होंने घर में पड़े सामान से इस मशीन को बनाया है. चौधरी ने बताया कि, टेस्टिंग के तौर पर मशीन को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में निशुल्क लगाया है. आगामी एक दो-दिन विश्लेषण के बाद नई मशीनें बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. एक मशीन की कीमत अनुमानित चालीस हजार रुपए तक आएगी. कांग्रेस नेता भैराराम भादू कास्टी ने बताया कि, मशीन परीक्षण के बाद आगामी एक दो दिनों में बावड़ी स्थित सीएचसी में भी लगाई जाएगी.

पढ़ें-भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई

भोपालगढ़ःबोरुंदा थाने के मुख्य द्वार पर लगाई गई सैनिटाइजर स्प्रे मशीन

भोपालगढ़. कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर देशभर में चल रहे सरकारी एडवाइजरी के तहत पुलिस प्रशासन अपनी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे सेवाएं प्रदान कर रहा है. ऐसे में इन कर्मवीरों की सुरक्षा भी होना बहुत जरूरी है. इसी के तहत बोरुंदा थाने के मुख्य द्वार पर पुलिस और भामाशाहों के सहयोग से सैनिटाइजर स्प्रे मशीन लगायी गई है. इससे पुलिस थाने में पुलिस के जवान अंदर और बाहर जाएंगे तो उनके शरीर पर ऑटोमेटिक स्प्रे फव्वारे से सैनिटाइज हो जाएगा.

पुलिस थाने में सैनिटाइजर मशीन द्वार में ऊपर की छत पर आधा दर्जन फव्वारे लगे हुए हैं और द्वार के पास ही सैनिटाइजर स्प्रे के घोल का ड्रम भरा हुआ है. इस द्वार से निकलने पर उस व्यक्ति पर फव्वारे से ऑटोमेटिक स्प्रे होता है. बिलाड़ा वृताधिकारी हेमंत नोगिया ने इस सैनिटाइजर स्प्रे द्वार को स्थापित करने के साथ ही इसकी शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details