जोधपुर.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 22 नवंबर को जोधपुर से चलने वाली (First Electric Passenger Train from Jodhpur) पहली इलेक्ट्रिक यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे ने जोधपुर से मुंबई (बांद्रा) के लिए चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस का चयन किया है, जिसे 22 नवंबर शाम 7:30 बजे रेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही जोधपुर से दक्षिण की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों के इलेक्ट्रिक लाइन पर चलने की शुरुआत होगी.
इसको लेकर रेल मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी हो गया है. रेल मंत्री 21 नवंबर को अजमेर आएंगे. अगले दिन पाली पहुंचेंगे और शाम को जोधपुर से गाड़ी को रवाना करेंगे. रेल मंत्री बनने के बाद अश्वनी वैष्णव का अपने घर (Ashwini Vaishnaw Jodhpur Visit) जोधपुर यह दूसरा दौरा होगा. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर पश्चिम-रेलवे के महाप्रबंधक ने भी जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के बीच इलेक्ट्रिक लाइन का दौरा किया था और उन्होंने जल्दी यात्री गाड़ी शुरू शुरू करने की बात कही थी. फिलहाल, गुड्स ट्रेन ही चल रही है.