भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ से हीरादेसर जाने वाली रोड पर सोमवार दोपहर 1:30 बजे चलती पिकअप में अचानक आग लग गई. ऐसे में गवाणिया जाति की महिलाओं के कपड़े की गठरी जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपालगढ़ कस्बे के गवाणिया बस स्टैंड से एक पिकअप में सवार होकर रामस्नेही सम्प्रदाय रामधाम खेड़ापा में चल रहे मेले में सामान बेचने के लिए जा रही थी. इस दौरान भोपालगढ़ से 3 किमी दूर सेंट हरित स्कूल के पास अचानक चलती पिकअप में गवारिया जाति की महिलाओं की गठरियां जलकर राख हो गई.