जोधपुर. जिले के बोरानाडा स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग इतनी भीषण थी कि धुंए से आसमान में गुबार सा नजर आने लगा.
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर 12 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और लपटों पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. बोरानाडा इलाके में 10 बजे के करीब अरविंद इंपैक्स हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली. तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे थे लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से भी और दमकल बुला ली गई.