जोधपुर. बासनी औद्योगिक क्षेत्र में पशु आहार फैक्ट्री के सामने स्थित एक गली में हैंडीक्राफ्ट की इकाई में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला इस फैक्ट्री में हर जगह पर लकड़ी का सामान भरा था. जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 4 घंटे का समय लग गया.
गुरुवार सुबह करीब 4 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने लगातार यहां आग बुझाने के लिए पानी डाला, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पुलिस का जब्ता भी तैनात रहा. वहीं सड़क पर यातायात रोका गया. आग की भयावता देखते हुए निगम चीफ फायर ऑफिसर जय सिंह चौहान फायर ऑफिस हेमराज शर्मा, प्रशांत सिंह चौहान भी लागातर मौके पर डटे रहे.