जोधपुर.कुडीभगतासनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने पत्नी पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की. पुलिस ने जब सीधे मामला दर्ज नहीं किया तो पिता ने न्यायालय की शरण ली, अब न्यायालय के आदेश पर कुडी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसकी जांच थाने के सब इंस्पेक्टर रामभरोसी को सौंपी गई है.
सब इंस्पेक्टर रामभरोसी के अनुसार थाना क्षेत्र के झालामंड निवासी युवक ने न्यायलय में पेश किए गए अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि उसका 2018 विवाह हुआ था. साल 2020 के बाद उसकी पत्नी आए दिन घर में झगड़े करने लगी. इस दौरान उसकी दो बेटियों का जन्म हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी वह हमेश लड़ती-झगड़ती रहती थी. आरोप है कि महिला अपने पति और ससुराल पक्ष को झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी देती थी, साथ ही रुपए की डिमांड करती रहती थी.
पढ़ें. Jodhpur Double murder : सैनिक पर पत्नी और बेटी की हत्या कर शवों को जलाने का आरोप, हत्या का केस दर्ज
पिता के साथ बेटी को लेकर चली गई सुमन : उसने बताया कि ससुराल पक्ष को भी बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भी समझने को तैयार नहीं हुए. गत जून में युवक के ससुर अन्य रिश्तेदारों के साथ बेटी के घर आए तो फिर से घर में लड़ाई शुरू हो गई. इसके बाद महिला छोटी बेटी को अपने साथ लेकर मायके चली गई. 4 जुलाई को युवक को पता चला कि उसकी बेटी की मौत हो गई है.
पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला : पुलिस के सूचित करने पर वह अस्पताल गया और बेटी का अंतिम संस्कार किया. युवक के अनुसार उसने पत्नी पर बेटी की हत्या कर पानी के टांके में डूबाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद दिनेश ने महानगर मजिसट्रेट संख्या की अदालत में परिवाद दायर किया, जिसके बाद न्यायालय ने कुडी भगतासनी थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.