राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनिष्ठ सहायक व लिपिक ग्रेड द्वितीय का अंतिम परिणाम जारी, 27 जून से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन

कनिष्ठ सहायक व लिपिक ग्रेड द्वितीय का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. 27 जून से दस्तावेज सत्यापन शुरू होगा. यहां जानिए पूरी प्रक्रिया...

By

Published : Jun 11, 2023, 10:10 PM IST

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में कनिष्ठ सहायक तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड द्वितीय के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. अंतिम परिणाम जारी होने के साथ प्रोविजनली चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 27 जून से लेकर 02 जुलाई 2023 तक किया जाएगा.

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से 12 मार्च व 19 मार्च 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित परीक्षा में उर्तीण अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट व दक्षता परीक्षा आयोजित की गई, जिसका अंतिम परिणाम रविवार देर शाम को घोषित कर दिया गया है. अंतिम परिणाम के साथ नॉन टीएसपी व टीएसपी क्षेत्र की कट ऑफ सूची भी जारी कर दी गई.

पढ़ें :शाबाश! सीमेंट के कट्टे उतारने वाले मजदूर का रीट में हुआ चयन, सोशल मीडिया पर छाए रेखाराम

नॉन टीएसपी क्षेत्र की कट ऑफ सूची : सामान्य वर्ग 316.0996288, सामान्य महिला 312.3937936, सामान्य महिला विधवा 206.2244569, सामान्य महिला तलाकशुदा 209.3502284, अनुसूचित जाति 285.4798361, अनुसूचित जाति महिला 272.2087095, अनुसूचित जाति महिला विधवा 203.4099233, अनुसूचित जाति महिला तलाकशुदा 247.4629266, अनुसूचित जनजाति 270.6995832, अनुसूचित जनजाति महिला 265.5348544, अनुसूचित जनजाति महिला तलाकशुदा 203.0996758, ओबीसी एनसीएल 304.4644615, ओबीसी एनसीएल महिला 292.9478639, एमबीसी एनसीएल 279.7464802, एमबीसी एनसीएल महिला 255.4153176, ईडब्ल्यूएस 302.7446655, ईडब्ल्यूएस महिला 297.9330437, एक्स सर्विस मैन 288.1608353, आउट स्टेडिंग स्पोर्टस पर्सन 265.0072242 रही है.

दस्तावेजों का सत्यापन : रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से जारी आदेश के अनुसार भर्ती में प्रोविजनली चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए भी प्रोग्रोम दिया गया है. 27 जून से 02 जुलाई 2023 तक सभी प्रोविजनली चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ एक सेट सत्यापित दस्तावेजों के साथ रोल नम्बर वाइज रजिस्ट्रार परीक्षा राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ झालामंड रोड जोधपुर में उपस्थित रहना होगा.

हाईकोर्ट प्रशासन ने कुल 2756 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 05 अगस्त 2022 को विज्ञप्ति जारी की थी. जिसमें लिखित परीक्षा व टाइप टेस्ट के बाद अब दस्तावेज सत्यापन होगा. उसके बाद नियुक्तियों का प्रोसेस शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details