बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 5 दिन पहले खेतों में पानी जमा होने से हजारों बीघा में बोई फसल जलमग्न हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह सब बर-बिलाड़ा हाइवे का निर्माण कर रही कंपनी की ओर से अवैध तरीके से डेम की मिट्टी का दोहन करने के कारण हुआ है.
जलमग्न हुऐ खेतों के किसानों का कहना है कि भावी और घणामगरा गांव के बीच करीब 400 बिघा क्षेत्र में फैले मिनी डेम में हर साल पानी भरा रहता है. जिससे डेम के अंदर में आई जमीन उपजाऊ होने से रबी की फसल भी अच्छी होती है. लेकिन इस बार बर-बिलाड़ा फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में मिट्टी की पूर्ति के लिए स्थानीय भू-माफिया से सांठ-गाठ कर अवैध रूप से हजारों टन मिट्टी का खनन कर लिया और डेम को क्षति पहुंचाई.