राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: किसानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Bilada Dame Jodhpur

बिलाड़ा में सड़क निर्माण कंपनी की ओर से खनन कार्य करने के दौरान डेम टूट गया, जिससे सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा में बोई फसल जलमग्न हो गई. पीड़ित किसान अब उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं और यदि मुआवजा नहीं मिला तो सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Bilada Dame Jodhpur, जोधपुर किसान न्यूज
टुटे डेम के चलते खेतों में भराया पानी

By

Published : Aug 19, 2020, 10:55 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 5 दिन पहले खेतों में पानी जमा होने से हजारों बीघा में बोई फसल जलमग्न हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह सब बर-बिलाड़ा हाइवे का निर्माण कर रही कंपनी की ओर से अवैध तरीके से डेम की मिट्टी का दोहन करने के कारण हुआ है.

टुटे डेम के चलते खेतों में भराया पानी

जलमग्न हुऐ खेतों के किसानों का कहना है कि भावी और घणामगरा गांव के बीच करीब 400 बिघा क्षेत्र में फैले मिनी डेम में हर साल पानी भरा रहता है. जिससे डेम के अंदर में आई जमीन उपजाऊ होने से रबी की फसल भी अच्छी होती है. लेकिन इस बार बर-बिलाड़ा फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में मिट्टी की पूर्ति के लिए स्थानीय भू-माफिया से सांठ-गाठ कर अवैध रूप से हजारों टन मिट्टी का खनन कर लिया और डेम को क्षति पहुंचाई.

खेतों में भराया पानी

पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण-2020: गुरुवार को दिल्ली में होगी परिणामों की घोषणा, जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान

अवैध कार्य में प्रलोभन दिए कुछ काश्तकार इसमें शामिल बताए जा रहे हैं. प्रलोभन में आये काश्तकार और स्थानीय भू-माफियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी को अवैध तरीके से मिट्टी बेच मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में डेम को जगह-जगह से छलनी कर दिया. जिससे डेम बरसात के पानी के भराव को झेल नहीं पाया और पाल दरकने से डेम टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details