जोधपुर. ओसियां के राजकीय पीजी महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विधायक मदेरणा को ABVP कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय कि समस्याओं का समाधान ना करने और अपनी मांगे पूरी ना होने पर विरोध जताया.
ABVP और NSUI कार्यकर्ता आपस में भिड़े छात्रनेता मोहन चौधरी और दिनेश कड़वासरा के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 'हमारी मांगे पूरी करो' के नारे लगाते हुए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यक्रम में ABVP और NSUI के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
पढ़ें. जोधपुर: माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा
वहीं मौहल बिगड़ता देख थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया. लेकिन जब दोनों ही पक्ष कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए पुलिस के जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को वहां से खदेड़ा. पुलिस ने तीन छात्र नेताओं को गिरफ्तार भी किया है.
छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा, NSUI छात्रनेताओं के कहनें पर पुलिस ने तीन ABVP छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है. अगर पुलिस ने गिरफ्तार छात्र नेताओं को जल्द रिहा नहीं किया, तो रविवार को ABVP कार्यकर्ता थाने के आगे धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेंगे.