जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र के खेजड़ली टोल नाके पर एक स्कार्पियो चालक और उसके साथियों के साथ मारपीट का वीडियो शुक्रवार शाम से तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लूणी थाने में मामला दर्ज हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 20 दिसंबर की रात की है. पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र निवासी सत्यनारायण गुर्जर अपने साथियों के साथ चंदावल से जोधपुर के लिए निकला था. जाडन टोल नाके पर टोल संचालक के साथ बोलचाल हुई थी. इसके बाद अगले खेजड़ली टोल नाके पर जब उनकी गाड़ी पहुंची, तो वहां पर 10-12 लड़के खड़े थे. जो टोल संचालक के आदमी थे. जिन्होंने अपनी गाड़ी आगे लगाकर स्कॉर्पियो रोकी और हमें नीचे उतार कर बुरी तरह से मारपीट की. यह वीडियो में भी नजर आ रहा है.