जोधपुर. शहर के सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके कुछ ही समय बाद आसपास की फैक्ट्रियां भी इसकी (Fierce fire in chemical factory) चपेट में आई गई. वहीं, स्थानीयों ने उक्त घटना की सूचना विवेक विहार थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी दमकलकर्मियों को दी.
जिसके बाद मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जो अब भी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.