राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में बेखौफ बदमाशों ने सूने मकान को बनाया निशाना...लाखों के जेवरात समेत नकदी पर किया हाथ साफ - jodhpur police

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की गश्त के बावजूद लगातार चोर बेखौफ होकर मकानों, दुकानों और शोरूम में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपनी मस्ती में मस्त दिखाई दे रही है.

जोधपुर समाचार, जोधपुर पुलिस, जोधपुर सांसद, jodhpur news, jodhpur police, jodhpur mp

By

Published : Oct 5, 2019, 5:10 PM IST

जोधपुर. पिछले दिनों जोधपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातें देखने को मिली. लेकिन, चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. बीतीं रात को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाना इलाके की मसूरिया स्थित बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर करीब 10 तोला सोने के जेवरात, 45 तोला चांदी के आभूषण के साथ ही करीब 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

आभूषण के साथ ही करीब 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ

मकान मालिक जब सुबह घर पहुंचा है, तो मकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ मिला. मकान मालिक को चोरी का अंदेशा होने पर मकान मालिक ने देव नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित फतेह राज प्रजापत की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- सीवरेज में मासूम के डूबने से बचने के बाद जागा नगर निगम, महापौर ने जारी किया यूओ नॉट

वहीं, अभी तक की जांच में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं. ये आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देव नगर थाना पुलिस आरोपी चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details