जोधपुर. पिछले दिनों जोधपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातें देखने को मिली. लेकिन, चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. बीतीं रात को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाना इलाके की मसूरिया स्थित बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर करीब 10 तोला सोने के जेवरात, 45 तोला चांदी के आभूषण के साथ ही करीब 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
मकान मालिक जब सुबह घर पहुंचा है, तो मकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ मिला. मकान मालिक को चोरी का अंदेशा होने पर मकान मालिक ने देव नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित फतेह राज प्रजापत की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.