राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस गश्त पर भी सवाल, मुख्यमंत्री के भाई की दुकान के ताले टूटे - अग्रसेन गहलोत की दुकान

Crime in Jodhpur, जोधपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं. चोरों ने जिन दुकानों में सेंधमारी की है, उनमें से एक दुकान मुख्यमंत्री के भाई की है. यहां जानिए पूरा मामला...

Jodhpur Theft Case
मुख्यमंत्री के भाई की दुकान के ताले टूटे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 11:23 AM IST

जोधपुर.शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इस बीच शुक्रवार देर रात में चोरों ने मुख्य पावटा चौराहे पर दो दुकानों के शटर तोड़ सेंधमारी की है. दुकानों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की दुकान भी शामिल है, जिसमें उनका ऑफिस चलता है. बताया जा रहा है कि वहां सिवाय कागजों के कुछ नहीं था. गहलोत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. फिलहाल, पुलिस इसको लेकर कुछ नहीं बोल रही. उदय मंदिर एसएचओ प्रेमदान सिर्फ यह बता रहे हैं कि घटना हुई है. सीएम के भाई की दुकान से क्या चोरी हुआ है, नहीं बता रहे हैं.

इसके अलावा उनके पड़ोस में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भी चोरों ने सेंधमारी की है. मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने करीब 10 से 12 हजार रुपये चुराए. इसके अलावा अन्य सामान भी लेकर चले गए. स्टोर संचालक ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5:00 बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद यहां पहुंचे और महामंदिर थाना पुलिस को जानकारी दी. जिससे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें :Jaipur Crime : डकैती की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, राहगीरों का रास्ता रोककर देते थे घटना को अंजाम

मुख्य चौराहा पर चोरी, गश्त पर सवाल : जोधपुर शहर में हर दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. शहर की कॉलोनी से चोर आए दिन लोगों की मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन वारदातें हो चुकी हैं. पावटा चौराहा पर दुकानों में हुई सेंड मेरी की घटना से पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस चौराहा पर पुलिस की आवाजाही होती रहती है. इसके अलावा फिक्स पिकेट्स भी रहती. इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

दो दिन पहले हुई थी 1 करोड़ की चोरी : शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ही एक टिंबर कारोबारी के घर से करीब 1 करोड़ रुपये का माल चोरी हो गया था. इसमें डेढ़ किलो सोना और नकदी शामिल था. इस घटनास्थल से महज 200 मीटर पर पुलिस थाना है. घटना के दिन कारोबारी का परिवार बाहर गया हुआ था.

गैंगरेप के आरोपी यहीं से नाबालिग को लेकर गए थे : जुलाई में जोधपुर शहर में हुई गैंगरेप की घटना के आरोपी भी पीड़िता को यहीं पर मिले थे और यहां से उसे अपने साथ लेकर गए और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में गैंगरेप किया था. उसके बाद से कहा जा रहा था कि पुलिस की आगे से माकूल व्यवस्था रहेगी, क्योंकि नजदीक में रोडवेज बस स्टैंड है जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details