जोधपुर.शहर में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी कांगों के दस्तक देने की सूचना मिली है. इसके चलते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कान खडे़ हो गए. आनन-फानन में जयपुर से एक अधिकारी को जोधपुर भेजा गया और यहां सीएमएचओ के साथ टीम ने अब्दुल कलाम नगर का सर्वे कर अहमदाबाद में उपचारित इकबाल के घर पर मौजूद उसके बच्चों को एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल भेजा गया.
इसके बाद से यहां रहने वाले लोगो में इस बात का डर फैल गया कि यहां कोई बड़ा रोग तो नहीं फैल रहा है. इकबाल के भाई जावेद ने बताया कि उसके भाई को दस दिन पहले बुखार आया था. यहां उपचार नही हुआ तो पांच दिन पहले उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.