जोधपुर. मंडोर स्थित खुली जेल में एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी जेल से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पीड़ित नाबालिग की मां ने खुद पुलिस में अपने पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर मंडोर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) की धाराओं में बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार केंद्रीय कारागृह में सजा भुगत रहे बंदी को कुछ समय के लिए मंडोर कृषि विश्वविद्यालय (Mandore Agricultural University) परिसर के पास स्थित खुली जेल में रखा गया था. जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया. उसके साथ मारपीट कर धमकाया भी.