जोधपुर. जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति के चचेरे भाई और चाचा पर बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) करने का मामला दर्ज करवाया है. जहां पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ किराये घर में रहती है. उसके पति का चचेरा भाई भी मकान में नीचे वाले कमरे में किराए पर रहता था. आरोप है कि महिला को काम दिलवाने का कहकर दिल्ली ले गया. दिल्ली में पति के चचेरे भाई ने अपने अन्य भाई के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.