राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्यालय की लॉटरी में नाम आते ही छलक उठे पिता की आंखों से आंसू, बेटे को गले लगाकर रोया, सीएम गहलोत ने शेयर किया वीडियो - CM Ashok Gehlot shared VIDEO

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर पर एक VIDEO शेयर किया है. जिसमें एक पिता अपने बेटे को गले लगाकर रोता नजर आ रहा है. साथ ही वो मौजूदा सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित (CM Ashok Gehlot shared VIDEO) करता है. खैर, चलिए अब आपको इस वीडियो से जुड़े माजरे के बारे में बताते हैं.

CM Ashok Gehlot shared VIDEO
CM Ashok Gehlot shared VIDEO

By

Published : May 14, 2023, 6:05 PM IST

जोधपुर. शहर के चोपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों के केंद्र में है. इस वीडियो को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर किया है.

दरअसल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 9 के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान ज्यों ही लॉटरी में मोहम्मद माहिर के नाम की घोषणा हुई, उसके पिता एकदम से झूम उठे. दिनभर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मोहम्मद मुस्तकीम के लिए ये पल किसी खुशी से कम न था, क्योंकि जारी सूची में उनके बेटे का भी नाम शामिल था. जोधपुर के एकलव्य भील बस्ती हमजा मस्जिद प्रताप नगर श्मशान रोड निवासी मोहम्मद मुस्तकीम ने अपने बेटे मोहम्मद माहिर को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग विद्यालयों में आवेदन किया था.

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर 11, सीएचबी की ओर से कक्षा 9 की लॉटरी प्रक्रिया में मोहम्मद माहिर के नाम की लॉटरी निकली तो मोहम्मद मुस्तकीम की आंखें खुशी से छलक गई. उसने भावुक होते हुए कहा कि वह सरकार को बहुत धन्यवाद देना चाहता है. पहली बार उसके बेटे का नाम लॉटरी में आया है. उसने बताया कि उसे काफी टेंशन थी, क्योंकि वो मजदूरी करता है और ऐसे में वो अपने बेटे को कैसे अच्छी शिक्षा दिला पाएगा.

इसे भी पढ़ें - चूरू में कैसे पढ़ेंग छात्र: राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 टीचिंग स्टाफ, 8 चुनावी ड्यूटी में

मोहम्मद मुस्तकीम के लिए ये क्षण इतना भावुक करने वाला था कि वो अपनी खुशी का इजहार शब्दों के माध्यम से नहीं कर पाए और अपने बेटे को गले से लगाकर रोने लगे. वहीं, विद्यालय की प्राचार्य मंजू शर्मा ने मोहम्मद माहिर के पिता मोहम्मद मुस्तकीम को विश्वास दिलाया कि उनके बच्चे को यहां बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी. इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - 'दिल को छू लेने वाला दृश्य!' एक मजदूर पिता के खुशी के आंसुओं से भीगी आंखों में उनके उन्नत और सुरक्षित भविष्य के सपने को पूरा होते देखा जा सकता है. वहीं, जोधपुर में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल की एडमिशन लॉटरी चयन प्रक्रिया के ये लम्हें साबित करते हैं कि ईमानदारी, पारदर्शिता और नेक नीयत से हर जरूरतमंद तक खुशी पहुंचाई जा सकती है.

जिले में 185 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हो रहे संचालित -जोधपुर में वर्तमान में 143 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हो रहे हैं. वहीं शहर में 53 विद्यालय हैं और इन विद्यालयों में लगभग 20 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. विद्यालय में प्रवेश के लिए काफी संख्या में आवेदन आते हैं. ऐसे में लाटरी के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details