जोधपुर. शहर के चोपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों के केंद्र में है. इस वीडियो को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर किया है.
दरअसल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 9 के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान ज्यों ही लॉटरी में मोहम्मद माहिर के नाम की घोषणा हुई, उसके पिता एकदम से झूम उठे. दिनभर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मोहम्मद मुस्तकीम के लिए ये पल किसी खुशी से कम न था, क्योंकि जारी सूची में उनके बेटे का भी नाम शामिल था. जोधपुर के एकलव्य भील बस्ती हमजा मस्जिद प्रताप नगर श्मशान रोड निवासी मोहम्मद मुस्तकीम ने अपने बेटे मोहम्मद माहिर को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग विद्यालयों में आवेदन किया था.
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर 11, सीएचबी की ओर से कक्षा 9 की लॉटरी प्रक्रिया में मोहम्मद माहिर के नाम की लॉटरी निकली तो मोहम्मद मुस्तकीम की आंखें खुशी से छलक गई. उसने भावुक होते हुए कहा कि वह सरकार को बहुत धन्यवाद देना चाहता है. पहली बार उसके बेटे का नाम लॉटरी में आया है. उसने बताया कि उसे काफी टेंशन थी, क्योंकि वो मजदूरी करता है और ऐसे में वो अपने बेटे को कैसे अच्छी शिक्षा दिला पाएगा.