जोधपुर. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम हेतु अभियान के तहत जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 790 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिता और पुत्र हैं जो कि कार में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे. बोरानाड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
बोरानाडा थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बोरानाडा थाना क्षेत्र इलाके में सालावास रोड रीको पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी कि उसी दौरान सफारी गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको रुकवा कर उसकी तलाश की गई तो गाड़ी चालक की सीट के नीचे 790 ग्राम अफीम का दूध छुपाया हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के दूध को जप्त कर लिया और पिता-पुत्र को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.