जोधपुर. जिले में किसानों का आंदोलन 24 दिनों से लगातार जारी है. इस आंदोलन के दौरान 2 बार किसानों की प्रशासन के साथ वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन किसानों की प्रमुख 2 मांगे उनको लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं हो पाया है. जिसके चलते किसान जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर माणकलाव गांव में पिछले 3 दिनों से पड़ाव डाल कर बैठे हैं.
इससे पहले किसानों ने ओसियां में लगातार आंदोलन किया था. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने किसानों के साथ एक बार वार्ता के लिए फिर प्रयास किए, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि अब स्थानीय स्तर पर बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचे हैं. हमारी मांग राज्य सरकार से जुड़े हुए मामलों पर हैं. सरकार जल्द से जल्द अनुदान प्रति बिल में जारी करें, और छह माह के कुणाल के किसानों के बिजली के बिल माफ करें अगर सरकार इन मुद्दों पर सहमति देती है, तो किसान वार्ता के लिए तैयार होंगे.