ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां न्यू बस स्टैंड स्थित आर आर कृर्षि सेवा केन्द्र पर गुरुवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोधपुर कृर्षि मंडी के चैयरमेन विश्नोई ने मां सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान किसानों को जैविक खाद और उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई. कृर्षि मंडी चेयरमैन जगराम विश्नोई ने किसानों से जैविक खेती पर जोर देने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की.
जोधपुर: ओसियां में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन, जैविक खेती केे बारे में दी गई जानकारी
जोधपुर के ओसियां में कृर्षि सेवा केन्द्र पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को जैविक खाद और उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई.
विश्नोई ने किसानों को बताया कि क्षेत्र का किसान रासयनिक खेती करने से अनेक प्रकार की बीमारियों से जूझता चला आ रहा है. प्रदेश में बीमार मरीजों की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण दूषित खाघ सामग्री है. ऐसे में जैविक उत्पादों के उपयोग से किसानों को रासायनिक खेती और कैमिकल युक्त पदार्थ से मुक्ति मिलेगी और किसान स्वस्थ रहेंगे. इसलिए किसानों को जैविक खेती, उत्पाद और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
बता दें कि जैविक खेती करने वाले किसानों को केंद्र सरकार 50 प्रतिशत अनुदान से रही है. साथ ही सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिस पर कार्य चल भी रहा है. वहीं, कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि जैविक खेती कर किसान भारी मात्रा में उत्पादन और निर्यात कर सकते हैं.