जोधपुर. बारिश में रुकावट और उसके बाद लगातार समय पर बिजली नहीं मिलना, कम वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग के चलते किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आए दिन जिले में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं जो 15 दिन से बदले जा रहे है. इससे मूंगफली और कपास की फसल को नुकसान हो रहा है. किसानों की मांग है कि प्रतिदिन सुबह 6 व रात को 7 घंटे बिजली बिना ट्रिपिंग के सही वोल्टेज के साथ मिले. इसको लेकर बिजली विभाग को लगातार इस को लेकर किसान शिकायत दर्ज करवा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पुख्ता कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर शुक्रवार शाम को भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में जिले के किसानों ने जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के सामने महापड़ाव शुरू कर दिया.
भारतीय किसान संघ के तुलसीराम सिंवर ने बताया कि पूरे दिन में 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. जो बिजली आ रही है, उसका वोल्टेज भी इतना कम रहता है कि ट्यूबवेल की मोटर चालू नहीं होती है. अपनी फसल खराब होती देख परेशान किसान कम वोल्टेज में भी ट्यूबवेल चलाने का प्रयास करते हैं. इससे मोटर जल जाती है. ऐसे में एक मोटर ठीक करवाने में 30 हजार तक का खर्च आ रहा है.
पढ़ें:राजस्थान में बिजली फ्री पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा पीएम मोदी की सभा से डरे मुख्यमंत्री गहलोत
सिंवर ने बताया कि इसको लेकर हमने जयपुर में 16 मई को भी प्रदर्शन किया था. उसके बाद मानसून की बारिश होने से स्थिति सुधर गई, लेकिन पिछले 15 से 20 दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इससे बिजली की डिमांड बढ़ गई है. लेकिन डिस्कॉम का तंत्र किसानों को बिजली की आपूर्ति नहीं करवा पा रहा है. एक ट्यूबवेल को चलाने के लिए 400 वोल्टेज चाहिए, लेकिन 220 वोल्टेज से ज्यादा नहीं मिल रहे हैं. आज का पड़ाव तब तक नहीं उठेगा जबतक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता.