ओसियां (जोधपुर). ओसियां के निकटवर्ती मतोड़ा ग्राम में किसानों ने वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर जीएसएस का घेराव किया. साथ ही धरना प्रदशर्न भी किया. इसके बाद सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी.
किसानों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से वोल्टेज के कमी आ रही है. साथ ही अघोषित बिजली कटौती से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीएसएस के घेराव की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता राधेश्याम टॉक मौके पर पहुंचे और किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी.