भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस को लेकर भारत मे 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया है. जिसके बाद दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों और गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में हर जगर समाजसेवी लोग गरीबों को खाना और राशन बांट रहे हैं. इसी कड़ी में अब मदद के लिए किसान भी आगे आने लगे हैं.
ये पढ़ेंः'ऑन कॉल ब्लड डोनर' मुहिम से जुड़े युवा, लॉकडाउन में भी कर रहे रक्तदान
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खांगटा गांव में किसान रामपाल बोराणा और उनके पुत्र प्रकाश बोराणा ने अपने खेत में खाने के लिए 5 बीघा में गेहूं की फसल बोई थी. लेकिन देश में चल रहे हालात को देखते हुए क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए गेहूं दान कर दिए.
ये पढ़ेंःCorona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
किसान बोराणा ने बताया कि खांगटा गांव और आसपास के गांवों में क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए अनाज की कमी नहीं हो, इसलिए यह कदम उठाया गया. बोराणा ने मंगलवार सुबह से ही मजदूर बुलवाकर खेत में कटाई शुरू कर दी. फसल की कटाई के दौरान भी सभी मजदूरों को मास्क पहनाया और आपस में दूरी बनाए रखी.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले 20 क्विंटल गेहूं खरीद कर गांव के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए थे. साथ ही लोगों को भी कोरोना वायरस के तहत अपने घरों में रहने की भी अपील कर रहे हैं. बोराणा परिवार की इस पहल को देखते हुए अन्य भामाशाह भी आगे आ रहे हैं.