भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले में भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बारनी खुर्द ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बारनी कलां निवासी एक किसान रविवार को अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान खेत में नलकूप पर काम करते समय बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे किसान करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद परिजन भोपालगढ़ चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
आसोप थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बारनी कला गांव निवासी किसान श्रवणराम पुत्र थावरराम डावोला रविवार को दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान नलकूप पर बना टांका भरने के लिए नलकूप चालू करते समय वहां लगा बिजली का तार टूटकर किसान पर गिर गया, जिसकी वजह से करंट लगने से किसान का पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया.